कालीचरण को रायपुर कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड दी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर कोर्ट ने कालीचरण महाराज को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का पुलिस का आग्रह मान लिया है। जेएमएफसी चेतना ठाकुर ने पुलिस के रिमांड आवेदन को मंज़ूर किया है लेकिन दो दिनों की ही अनुमति दी है।

कोर्ट में देर शाम राजधानी पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर पहुँची जहां क़रीब डेढ़ घंटे से उपर समय तक अधिवक्ताओं के पैनल ने कालीचरण महाराज के पक्ष में तर्क दिया।

इधर पुलिस की ओर से लोक अभियोजक ने न्यायालय से कहा कि कालीचरण महाराज से पूछताछ अभी नहीं हो पाई है, पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की आवश्यकता है। जेएमएफसी कोर्ट ने पुलिस को कालीचरण महाराज को दो दिनों के लिए रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए है।हालाँकि यह रिमांड सशर्त है।

इस बीच जबकि कालीचरण महाराज को कोर्ट लाया गया बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट पहुँच गए। भीड़ और शोरगुल इतना ज़्यादा था कि न्यायालय की अप्रसन्नता के हवाले से पुलिस ने भीड़ को कोर्ट से बाहर करते हुए पूरे परिसर को ताला बंद कर दिया।

Exit mobile version