रायपुर वन विभाग ने भालू को किया रेस्क्यू

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के पास खेतों में लगी कटीली तारों की फेंसिंग में फंसे जंगली भालू का घंटों की मशक्कत के बाद आख़िरकार रेस्क्यू कर लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑप्रेशन को अंजाम तक पहुंचाने में वन अमले के पसीने छूट गए. क्योंकि पिथौरा में पर्याप्त सुविधा नहीं होने की वजह से रेस्क्यू में मुश्किल आ रही थी। जिसके बाद राजधानी रायपुर से आई बचाव टीम ने ट्रैकुलाइजर गन से पहले भालू को बेसुध किया फिर उसे कटीली तारों से निकला. इस रेस्क्यू ऑप्रेशन को देखने के लिए आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी.

बता दें कि भालू के रेस्क्यू के लिए राजधानी से बुलाई गई वन विभाग की बचाव टीम दोपहर के बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू टीम के विशेषज्ञ ने पहले उसे बेहोश किया. इस दौरान भालू के सिर के बाल तार में बुरी तरह से उलझ गए थे, जिसे बचाव टीम द्वारा कैंची से काट कर अलग कर दिया।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_327331yWjB1Oq88hUZ8Y0djAPHh0GlVuVkTfJ0130620

Exit mobile version