रायपुर। राजधानी रायपुर की 28 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।
मामला मुम्बई के वसोर्वा थाना क्षेत्र का है जब युवती के बॉयफ्रेंड और रूममेट राकेश शर्मा ने ही उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। युवती ने पुलिस को बताया की वह मुम्बई में टीवी तथा फिल्मों में काम करने पहुँची थी। आरोपी बॉयफ्रेंड आयुष तिवारी ने युवती को टीवी-फिल्मों में काम दिलाने के बहाने शादी का झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर लगातार प्रताड़ित करते हुए उसका शोषण किया।
युवती ने मुम्बई पुलिस पर निशाना साधते हुए सही ढंग से कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि उसके द्वारा शिकायत वापस नहीं लेने पर आरोपियों द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी दी जा रही है। युवती ने महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय सहित प्रधानमंत्री कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही है।