रायपुर में रॉयल ट्रेवल्स के बस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज हुई

Chhattisgarh Crimesरायपुर में रॉयल ट्रेवल्स के बस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज हुई है। ड्राइवर मोहम्मद इब्राहीम निवासी धमतरी ने तेज रफ्तार में हाईवा को पीछे से टक्कर मारी थी। इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। एक्सीडेंट में 6 व्यक्ति घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अभनपुर पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

बस में सवार एक व्यक्ति भूषण निषाद निवासी बलौदाबाजार ने पुलिस को बताया कि सुबह 4 बजे बस केंद्री के पास पहुंची थी। तभी एक्सीडेंट हुआ है। बस ड्राइवर (क्रमांक CG 04 E 4060) गाड़ी को तेज और लापरवाही पूर्वक चला रहा था, तभी उसने सामने चल रही एक हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं करीब 6 लोग घायल हुए हैं।

मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

अभनपुर में घायलों का चल रहा इलाज

6 घायलों में तीन लोगों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं तीन और घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

ओवरटेकिंग के दौरान हादसे का अनुमान

हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ बताया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version