बताया जा रहा है कि ये पूरी वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली की एक युवक को मारपीट के बाद एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवक का नाम अभिषेक गेंन्द्रे है। 20 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे वह पड़ोस के ही एक युवक के घर के पास खड़ा था।
इसी दौरान उसका रिश्तेदार मोहित चतुर्वेदी वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर मोहित ने अचानक चाकू से अभिषेक पर हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
चाकू अभिषेक के गले, भुजा, सीने के पास और पसली के नीचे लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहित को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।