रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी की वारदात

Chhattisgarh Crimesरायपुर में शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी की वारदात हुई है। पुलिस ने पहले ही मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक बार पुलिस ने दिल्ली में रेड मारकर मुख्य सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ठगी की रकम को थाईलैंड और चीन भी भेजा था। यह पूरा एक्शन साइबर रेंज थाना रायपुर ने किया है।फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजा

 

इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि, इन्होंने फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम को विदेश भेजते थे। जिसमें चीन और थाईलैंड मुख्य ठिकाने थे। इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस वारदात के 3 अन्य आरोपियों को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के संपत्ति को अटैच करने के लिए कार्रवाई कर रही हैं।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

1 हिमांषु तनेजा पिता अजय तनेजा (29) पता 11/07, शालीमार बाग, थाना शालीमार बाग वेस्ट दिल्ली

 

2 गणेष कुमार पिता लाल बाबू शाह (37) पता जनकपुरी, बी-01, वेस्ट दिल्ली, वर्तमान पता मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेक्शन ईस्ट दिल्ली

 

3 अंकुश पिता रमेश चंद (26) पता हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, मसुदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली।

Exit mobile version