रायपुर पुलिस ने गणेश झांकी के पहले 84 गुंडा-बदमाशों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गणेशोत्सव एवं गणेश झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर पुलिस ने गणेश झांकी के पहले 84 गुंडा-बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है तथा शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले ऐसे सभी आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे 84 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही 5 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट एवं 6 आरापियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया। गणेशोत्सव के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में फिक्स पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं तथा सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां चलाई जा रही हैं ताकि किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध पहले ही प्रभावी कार्यवाही की जा सके। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Chhattisgarh Crimes