रायपुर। पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थायी वारंटो की तामिली के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के पर्यवेक्षण एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के बलों के साथ स्थायी वारंटों की तामिली हेतु फरार वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान कार्यवाही के तहत् थाना गंज, कोतवाली, आमानाका, माना, मंदिर हसौद, विधानसभा, नेवरा, उरला, कबीर नगर, मौदहापारा, तेलीबांधा, सरस्वती नगर, गुढ़ियारी, मुजगहन, आजाद चौक, गोलबाजार, सिविल लाईन, खमतराई, अभनपुर, पंडरी, आजाद चैक, न्यू राजेन्द्र नगर, खरोरा, पुरानी बस्ती एवं गोबरानवापारा द्वारा विभिन्न अपराधों के कुल 90 स्थायी वारंटों की तामिली की जाकर आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया।
अभियान कार्यवाही के तहत् थाना आमानाका एवं न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा सर्वाधिक 08-08 स्थायी वारंटो की तामिली की गई। तामिल किये गये स्थायी वारंटों में थाना आजाद चौक में वर्ष 1998 में दर्ज कृषि/पशु क्रूरता अधिनियम, थाना आमानाका में वर्ष 2003 एवं 2006 में दर्ज मारपीट, थाना तेलीबांधा में वर्ष 2004 में दर्ज मारपीट, वर्ष 2008 में दर्ज नकबजनी, वर्ष 2009 में दर्ज आबकारी एक्ट तथा थाना मौदहापारा में वर्ष 2012 में दर्ज उद्यापन के आरोपियों के विरूद्ध जारी स्थायी वारंटों की तामिली की गई।