रायपुर पुलिस ने की बस, कार समेत कई वाहनों की चेकिंग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से जगदलपुर तथा महासमुंद के रास्ते बसों में छिपाकर गांजा का परिवहन होता है। जिसे देखते हुए आज पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में अन्य जिलों व राज्यों से आने वाली बस, कार, अन्य वाहनों सहित संदिग्धों को रायपुर पुलिस एवं बी.डी.एस. की टीम द्वारा पचपेढ़ी नाका एवं मंदिर हसौद टोल प्लाजा में प्रातः 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक आकस्मिक रूप से चेकिंग पाईंट लगाकर चेक किया गया।

Exit mobile version