रायपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 783 निगरानी एवं गुंडा बदमाश में 404 को कराया थाना हाजिर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के समस्त गुंडा और निगरानी बदमाशों की सतत चेकिंग / निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में सभी राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की थाना हाजिरी कराते हुए परेड ली गई और उन्हें किसी प्रकार के भी अवैध गतिविधियों एवं कानून विरोधी गतिविधि में संलिप्त ना रहने की हिदायत दी गई।

रायपुर जिले के कुल 783 निगरानी एवं गुंडा बदमाश में 404 निगरानी एवं गुंडा बदमाश को थाना हाजिर कराया गया। 150 को जेल में रहना पाया गया। शेष बचे हुए गुंडा एवं निगरानी बदमाशों में से कुछ राज्य एवं ज़िले से बाहर है कुछ काम के लिए बाहर पाए गए जिनकी तस्दीक़ की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा गुंडे बदमाश एवं शरारती तत्वों पर रायपुर पुलिस की निगाह बनी रहेगी और असामाजिक तत्व पर लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।

Exit mobile version