कालीचरण को कोर्ट लेकर पहुंची रायपुर पुलिस, कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची हुई है. कोर्ट परिसर में छावनी में तब्दील हो गया है. परिसर में भारी फ़ोर्स तैनात है. परिसर में कालीचरण महाराज के समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया है.

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर समेत देश के कई हिस्सों में केस दर्ज किया गया था. कल शाम ही खबर आई थी कि कालीचरण महाराज रायपुर से फरार हो गए हैं. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में उनकी तलाश शुरू कर दी थी. कालीचरण महाराज खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह 4 बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Exit mobile version