रायपुर पुलिस ने लौटाया नोटों से भरा बैग : ड्यूटी के दौरान ASI को सड़क पर पड़ा मिला था

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस के एक एएसआई ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उसने ड्यूटी के दौरान रोड पर पड़े नोटों से भरे बैग को मलिक को वापस लौटाया है। एएसआई इस ईमानदारी की हर जगह चर्चा हो रही है।

शनिवार शाम 7 बजे के करीब यातायात थाना फाफाडीह में तैनात एएसआई बीडी मारकंडे चौक में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। यहां पर उनके साथ कॉन्स्टेबल संदीप साहू भी मौजूद थे। इसी बीच वहां एक बैग पड़ा हुआ मिला। एएसआई ने चेक किया तो उसके अंदर 10 हजार 500 रुपए थे।

पुलिस कर्मियों को बैग में रुपयों के साथ ही आधार कार्ड, एक डायरी और कुछ दस्तावेज भी मिले। उसमें लिखे नंबर पर संपर्क किया तो पता चला बैग चौबे कॉलोनी के रहने वाले नवरत्न अग्रवाल का था। इसके बाद उन्हें बुलाकर बैग सौंप दिया गया।

ASP ट्रैफिक ने की इनाम की घोषणा

इस मामले की जानकारी जो रायपुर एसपी ट्रैफिक सचिंद्र कुमार चौबे को पड़ी तो उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को बुलाकर इस काम के लिए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने और इनाम देने की घोषणा की।

Exit mobile version