होली को लेकर रायपुर पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। होली का जश्न मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की पूरी कवायद कर रही है। शनिवार को सैकड़ों की तादाद में जिला पुलिस के जवानों ने ASP, CSP, थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई के साथ फ्लैग मार्च किया। इस मार्च में 40 से ज्यादा पुलिस गाड़ियों को शामिल किया गया।

मार्च की शुरुआत शहर के तेलीबांधा चौक से की गई जो भगतसिंह चौक, घडी चौक, जयस्तंभ चौक, फूल चौक, तात्यापारा चौक होते हुए आजाद चौक, सांइस कालेज होकर आमानाका पर खत्म हुई। इसमें शहर के एएसपी लखन पटले भी शामिल हुए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व पर कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रंगों के इस पर्व को मानने की अपील की गई। इसके साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने का भी सन्देश दिया गया।