रायपुर। गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सट्टा और जुआ खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 सटोरियों को सट्टा खिलाते नगदी 30,000/- रुपए और 05 जुआरियों को नगदी 5,470/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं जुआरियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया, और 09 आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
धारा 4क जुआ एक्ट के तहत
01. विनोद बंजारे पिता मेहतरू बंजारे उम्र 30 साल साकिन बडा़ अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर।
02. अविनाश साहू पिता गुलाब राम साहू उम्र 29 साल निवासी कुंदरापारा गुढ़ियारी रायपुर।
03. रविन्द्र बंसोड़ पिता बामन बंसोड़ उम्र 36 साल निवासी जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर।
04. मोह0 जुनैद पिता मोह0 शकील उम्र 19 साल निवासी बड़ा अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर।
धारा 13 जुआ एक्ट के तहत
01. तुलेश्वर भारती पिता पवन कुमार भारती उम्र 25 साल निवासी बड़ा अशोक नगर गुढियारी रायपुर।
02. असलम खान पिता अब्दुल सत्तार उम्र 21 साल निवासी अशोक नगर गुढियारी रायपुर।
03. शुभम राव पिता राजेश राव उम्र 26 साल निवासी विकास नगर गुढ़ियारी रायपुर।
04. गजेन्द्र कुमार निषाद पिता रामकुमार निषाद उम्र 27 साल निवासी कुंदरापारा गुढ़ियारी रायपुर।
05. जस्सू निषाद पिता चैतराम निषाद उम्र 34 साल निवासी पारस नगर गली नंबर 03 थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।