रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने के लिए रायपुर पुलिस ने एक अहम कार्यक्रम का आयोजन किया है।
कार्यक्रम में आईजी आंनद छाबड़ा व शहर एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में ‘WALK FOR A CAUSE’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर सही रायपुर शहर की बहुत सी समाज सेविका वी हजारों की संख्या में खिलाए उपस्थित रही.यह दौड़ रविवार को सुबह सात बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर से घड़ी चौक (आना-जाना) तक तीन किलोमीटर का वाॅक किया गया।
आपको बता दे की walk for a cause इस तीन किलोमीटर की दौड़ व महिलाओं की सुरक्षा संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम WALK FOR CAUSE का आयोजन करने का यह देश में पहला कार्यक्रम महिला दिवस के पूर्व किया गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए शहर की जनता को एसएसपी अजय यादव , एएसपी लखन पटले, आईपीएस व आजाद चौक सीएसपी अंकिया शर्मा ने महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास लगातार किया है ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं , परेशानी व उनके साथ यदि किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो इस संबंध में महिलाएं अपनी समस्याओं और परेशानियों से पुलिस को रूबरू करा सके व आज रविवार सुबह 6:30 बजे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर तक महिला पुलिस फोर्स के साथ पुलिस पुलिस अतिरिक्त बल के बड़े अधिकारी व शहर के अन्य समाज सेविका इस दौड़ में हिस्सा लेने का संदेश दिया। हजारों की संख्या में शहर महिलाएं पुलिस के आला अधिकारी , महिला पुलिस भारी संख्या में , शहर तमाम समाज सेविका उपस्थित रही।