रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राज्य अतिथि गृह पहुना में रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की रचना ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ भेंट की.

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री साय को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, प्रेस क्लब महासचिव वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव द्वय तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी भी उपस्थित थे.

Exit mobile version