रायपुर। आरपीएफ को फिर मिली शानदार सफलता ऑपरेशन नारकोस के एकअतंर्राज्यीय गांजा तस्कर एक लाख के 20किलोग्राम अवैध गाजें के साथ आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर अपराध गुप्तचर शाखा रेसुब रायपुर एवं मंडल टास्क टीम रायपुर की सयुंक्त कार्यवाही में एकअतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को एक लाख के 20 किलोग्राम अवैध गाजें के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।
इस संबन्ध में रायपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनोरंजन कुमार मुखर्जी ने बताया कि प्रधान मुख्यसुरक्षा आयुक्त ए एन सिंन्हा के निर्देशन एवं संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मार्च 22 को ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर एंव मंडल टास्क टीम रायपुर के अधिकारी एंव जवानों की सयुंक्त टीम के सघन चेकिंग में गाड़ी संख्या 12807 समता एक्स. के सामान्य कोच संख्या डी-2 से उतरते हुयें 01 व्यक्ति लईक खान पिता स्व. वहीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी म.नं. 176/1 सी ब्लाक शारदा नगर, नारियल खेडा हुजुर थाना गौतम नगर जिला भोपाल (म.प्र.) को एक बैग में 20 पैकेट अवैध गांजा कुल वजन 20 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 1,00000/- (रु. एक लाख) के साथ रेलवे प्लेटफार्म संख्या 02 रायपुर में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकडे़ गये अभियुक्त ने बताया कि बरामद गांजा को हरीशंकरपुर उडीसा से खरीद कर ट्रेन सें भोपाल बेचने के लियें ले जा रहा था।
कार्यवाही में पकड़ें गयें अभियुक्त को जप्तशुदा सामान के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द करने पर अपराध क्रंमाक 31/22 दिनांक 18.04.2022 धारा 20 NDPS Act पंजीबद्ध किया गया।