बचा रहे बड़े अधिकारियों को
कांग्रेस विधायक यादव ने कहा, आपने आरक्षक पर कार्रवाई की, लेकिन क्या आरक्षक गड़बड़ी कर सकता है? सक्षम अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है, उसे समझना होगा। जिसने गड़बड़ी की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। कांग्रेस विधायक चातुरीनंद ने कहा कि मेरे क्षेत्र में एक आरक्षक ने आत्महत्या की। उसने हथेली में आत्महत्या का कारण लिखा था। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, इस मामले में आईजी खुद जांच कर रहे हैं. निश्चित ही कार्रवाई होगी।
जब विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक रिकेश को दी नसीहत
प्रश्नकाल में विधायक रिकेश सेन ने औद्योगिक क्षेत्र व जवाहर नगर में 100 बिस्तर अस्पताल खोलने का मुद्दा उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्ग-भिलाई के आसपास में स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी दी और कहा, जवाहर नगर में 100 बिस्तरों का अस्पताल नहीं खोला जा सकता। इस पर विधायक सेन ने कहा, क्या आपके विधानसभा में ऐसी स्तिथि होती तो आप अस्पताल खोलते कि नहीं।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने नाराजगी जाहिर की और कहा, यह बिल्कुल गलत तरीका है। मंत्री पूरे प्रदेश को ध्यान में रखकर योजना बनाते हैं। प्रश्न में सम्मान झलकाना चाहिए। प्रश्न करें, कठोरे से कठोर प्रश्न करें, लेकिन उसमें विनम्रता और सम्मान होना चाहिए।