राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर बरकरार रखी प्लेआफ की उम्मीद

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराकर प्लेआॅफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने क्रिस गेल की छह चौकों और आठ छक्कों से सजी 99 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने भी 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की शानदार पारियों के दम पर तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिर में स्टीव स्मिथ 20 गेंदों पर 31 रन जबकि जोस बटलर 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही राजस्थान प्वॉइंट टेबल में 12 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। चौथे नंबर पर पहले की ही तरह पंजाब है जिसके 12 प्वॉइंट्स हैं।

इस मैच के लिए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बदलाव करते हुए अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन को टीम में जगह दी जबकि केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और पिछले मैच वाली टीम को ही उतारा।