राजधानी के आधा दर्जन वार्ड में 17 की शाम और 18 की सुबह जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। शहर के आधा दर्जन वार्ड के हजारों रहवासियों को 17 अगस्त की शाम और 18 अगस्त को सुबह के समय नगर निगम से पीने और निस्तारी के लिए पानी नहीं मिलेगा। यह परेशानी रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास विस्थापित 500 एमएम की डीआई पाइपलाइन को गुढियारी से जोडने की वजह से उठानी पड़ेगी। इसीलिए नगर निगम के जल विभाग ने मरम्मत कार्य का हवाला देते हुए 18 अगस्त की शाम तिलकनगर पानी टंकी से सामान्य जल आपूर्ति करने का भरोसा दिलाया है।

तिलक नगर गुढियारी पानी टंकी से जुड़े बालगंगाधर तिलक वार्ड, ठक्कर बापा वार्ड, मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड, दानवीर भामाशाह वार्ड, कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के हजारों नल कनेक्शन धारियों को 17 अगस्त की शाम और 18 अगस्त की सुबह पानी सप्लाई ठप रहेगी। नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियंता जल आर.के. चैबे ने बताया, रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास 500 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन को गुढियारी तिलक नगर की ओर जाने वाली मुख्य राइजिंग लाइनिंग से जोड़ा जाना है। इसके कारण 17 अगस्त की सांध्यकालीन जल आपूर्ति एवं 18 अगस्त की सुबह के समय जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गुढियारी जलागार से संबंधित क्षेत्रों में 18 अगस्त को शाम के समय जल आपूर्ति पूर्ववत हो जाएगी। श्री चैबे ने बताया, गुढियारी को छोड़कर शहर में स्थित अन्य जलागारों व पावर पपों में जल प्रदाय यथावत रहेगा।

Exit mobile version