राजधानी में 31 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी रायपुर में 93 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे डॉक्टर, 3 स्टॉफ नर्स, 31 पुलिसकर्मी, 2 बैंक कर्मचारी संक्रमित हुए है।
बता दें कि आज प्रदेश में कुल 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।

बुलेटिन के अनुसार रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोंडागांव से 9, बिलासपुर से 8., जांजगीर स व बलौदाबाजार से 4, कांकेर व नारायणपुर से 3, मुंगेली-कोरिया-सूरजपुर -बस्तर व दंतेवाड़ा से 2 और ,बेमेतरा-कबीरधाम-गरियाबंद-कोरबा-सरगुजा-बलरामपुर व जशपुर से 1-1 मरीज शामिल है। वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार आज एक और कोरोना मरीज की मौत हुई है।