रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन था. छत्तीसगढ़ की दो सीटों से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. सांसद रंजीत रंजन निर्वाचन प्रमाण-पत्र लेने छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुचीं.
इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे. विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया. वहीं राजीव शुक्ला की जगह उनके भाई सुधीर शुक्ला ने प्रमाण-पत्र लिया.
बता दें कि रामविचार नेताम और छाया वर्मा की सीट खाली हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा भेजा जा रहा है.
कांग्रेस के अब 4 राज्यसभा सांसद
कांग्रेस के दो नेता केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम राज्यसभा में पहले से ही हैं। यहां विधानसभा में कुल 90 सदस्य हैं। इनमें से कांग्रेस के 71, भाजपा के 14, जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक हैं। विधानसभा में सीटों के हिसाब से राजीव और रंजीत का चुना जाना भी तय ही माना जा रहा था जो कि हुआ भी। अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 4 राज्यसभा सांसद हो गए। भाजपा से केवल सरोज पांडेय ही राज्यसभा में हैं।
यूपीए सरकार में मंत्री थे राजीव
राजीव शुक्ला पत्रकारिता से राजनीति में आए। मनमोहन सरकार में मंत्री बने,क्रिकेट के लिए भी जाना-पहचाना नाम है। रंजीत बिहार के राजनेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) की पत्नी हैं। अभी कांग्रेस प्रवक्ता हैं। 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं।