राजिम में दिनदहाड़े बच्ची के गले में हंसिया टिकाकर पांच लाख और कीमती जेवर ले उड़े लुटेरे

Chhattisgarh Crimes

पुलिस आरोपियों की तलाश में, सीसीटीवी कैमरे में भागते नजर आ रहे हैं लुटेरे

रायपुर। राजीव शहर में दिनदहाड़े दोपहर 12:00 बजे के आसपास दो अज्ञात लुटेरों ने एक घर में पहुंच कर और बच्ची के गले में हंसिया रखकर पांच लाख रुपए व सोने के जेवरात जिसकी कीमत साठ हजार के आसपास है लूट कर भाग खड़े हुए। घटना के बाद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी राजीव को घटना की बारीकी से जांच का निर्देश भी दिया। घटना के बाद जिले के सभी थानों में नाकेबंदी की गई पर खबर लिखे जाने तक अज्ञात लुटेरे का कोई भी क्लू नहीं मिल पाया था। घटनास्थल पर मौजूद 15 साल की लड़की रुचिका साहू ने बताया की दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास नकाब की तरह मुंह बांधे दो लोग मेन गेट को लांग कर भीतर प्रवेश किए फिर दूसरे नंबर के जालीदार दरवाजे को उन्होंने खटखटाया तो मैं बाहर निकली और उनसे पूछा कि क्या बात है, उन्होंने कहा की देविका डेली नेट्स वाले का घर यही है ना मैंने कहा हां उसके बाद उन्होंने कहा कि कार्टून छोड़ना था इतना बोलते ही वह घर के अंदर प्रवेश कर गए और सीधा मेरे गले पर हंसिया टीका कर कहा कि कौन-कौन घर पर हैं। मैंने बताया की मम्मी और छोटा भाई है। इस बीच बाथरूम में नहा रही मेरी मां बाहर आई और कुछ समझ पाती इससे पहले ही दोनों नकाबपोश ने कमरे में ले जाकर धमकाते हुए कहा कि जितना भी रुपया पैसा सोना चांदी है सब निकाल कर दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। इतना सुनते ही मेरी मां ने अपना मंगलसूत्र कान में पहना रिंग तुरंत उतार दिया इसके अलावा अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपए सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लूटेरे मुश्किल से 15 मिनट ही रुके होंगे और दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। लुटेरों के भागते ही घर वालों ने जोर से चीख-पुकार किया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। घटना दिन की है इस दौरान देविका डेली नीड्स के संचालक भोज राम साहू अपनी दुकान पर थे और सूचना मिलते ही वह थाना पहुंचे और अपनी आपबीती थाना प्रभारी को बताया।
बताया जाता है की दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल से फिंगेश्वर के रास्ते होते हुए पहुंचे थे। राजिम में सीधे पितई बंध रोड की ओर मुड़े मुड़ते ही आमापारा का एरिया है थोड़े ही दूर में भोजराम का घर है जहां वे पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी पितई बंद, बकली, परसदा होते हुए फरार हो गए सारा नजारा जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बहरहाल दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियार के दम पर घटना को अंजाम देने वाले के बारे में यहां यही चर्चा है, इसमें कोई ना कोई लोकल शामिल होगा। इस संबंध में राजेंद्र नगर टीआई आरके साहू ने बताया की जैसी ही सूचना मिली उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और मौके पर रवाना हो गए तथा आसपास के थानों को सूचित करते हुए नाकेबंदी की गई। श्री साहू ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। राजीव शहर में दिनदहाड़े दोपहर 12:00 बजे के आसपास दो अज्ञात लुटेरों ने एक घर में पहुंच कर और बच्ची के गले में हंसिया रखकर पांच लाख रुपए व सोने के जेवरात जिसकी कीमत साठ हजार के आसपास है लूट कर भाग खड़े हुए। घटना के बाद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी राजीव को घटना की बारीकी से जांच का निर्देश भी दिया। घटना के बाद जिले के सभी थानों में नाकेबंदी की गई पर खबर लिखे जाने तक अज्ञात लुटेरे का कोई भी क्लू नहीं मिल पाया था। घटनास्थल पर मौजूद 15 साल की लड़की रुचिका साहू ने बताया की दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास नकाब की तरह मुंह बांधे दो लोग मेन गेट को लांग कर भीतर प्रवेश किए फिर दूसरे नंबर के जालीदार दरवाजे को उन्होंने खटखटाया तो मैं बाहर निकली और उनसे पूछा कि क्या बात है, उन्होंने कहा की देविका डेली नेट्स वाले का घर यही है ना मैंने कहा हां उसके बाद उन्होंने कहा कि कार्टून छोड़ना था इतना बोलते ही वह घर के अंदर प्रवेश कर गए और सीधा मेरे गले पर हंसिया टीका कर कहा कि कौन-कौन घर पर हैं। मैंने बताया की मम्मी और छोटा भाई है। इस बीच बाथरूम में नहा रही मेरी मां बाहर आई और कुछ समझ पाती इससे पहले ही दोनों नकाबपोश ने कमरे में ले जाकर धमकाते हुए कहा कि जितना भी रुपया पैसा सोना चांदी है सब निकाल कर दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। इतना सुनते ही मेरी मां ने अपना मंगलसूत्र कान में पहना रिंग तुरंत उतार दिया इसके अलावा अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपए सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लूटेरे मुश्किल से 15 मिनट ही रुके होंगे और दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। लुटेरों के भागते ही घर वालों ने जोर से चीख-पुकार किया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। घटना दिन की है इस दौरान देविका डेली नीड्स के संचालक भोज राम साहू अपनी दुकान पर थे और सूचना मिलते ही वह थाना पहुंचे और अपनी आपबीती थाना प्रभारी को बताया।
बताया जाता है की दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल से फिंगेश्वर के रास्ते होते हुए पहुंचे थे। राजिम में सीधे पितई बंध रोड की ओर मुड़े मुड़ते ही आमापारा का एरिया है थोड़े ही दूर में भोजराम का घर है जहां वे पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी पितई बंद, बकली, परसदा होते हुए फरार हो गए सारा नजारा जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बहरहाल दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियार के दम पर घटना को अंजाम देने वाले के बारे में यहां यही चर्चा है, इसमें कोई ना कोई लोकल शामिल होगा। इस संबंध में राजिम टीआई आरके साहू ने बताया की जैसी ही सूचना मिली उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और मौके पर रवाना हो गए तथा आसपास के थानों को सूचित करते हुए नाकेबंदी की गई। श्री साहू ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।