अवैध खनन रोकने पर फायरिंग…BJP पार्षद समेत 2 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव के गांव मोहड़ की नदी में अवैध रेत निकालने पहुंचे जेसीबी मशीन और वाहन को रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर हमला हो गया। इस मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद संजय रजक और जेसीबी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा, एक जेसीबी और हाईवा गाड़ी भी जब्त की है।

इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।

अवैध रेत खनन रोकने गए ग्रामीणों से हुआ था विवाद

बता दें कि बुधवार को गांव मोहड़ की नदी में अवैध रेत निकालने पहुंचे जेसीबी मशीन और वाहन को रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर हमला हो गया। जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो एक कार से उतरे 7-8 लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने देसी कट्टे से 4-5 राउंड फायरिंग की। जिसमें रोशन ठाकुर के सिर को छूकर गोली निकल गई। वहीं रेत माफिया के गुर्गों ने जितेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू की पिटाई भी की।

मारपीट में पार्षद भी था शामिल

घायल जितेंद्र साहू ने बताया कि मारपीट करने वालों में राजनांदगांव पार्षद संजय रजक भी शामिल था। विवाद बढ़ने पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग भी की और अपनी गाड़ियों से भाग गए। जानकारी के मुताबिक पार्षद संजय रजन ने निर्दलीय चुनाव जीता था, लेकिन बाद में बीजेपी को समर्थन दिया।

मौके पर मौजूद जेसीबी चालक और पार्षद को ग्रामीणों ने पकड़ा

मौके पर मौजूद जेसीबी चालक भगवती निषाद और पार्षद संजय रजक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा, एक जेसीबी और हाईवा गाड़ी (CG 08 AT 5089) जब्त की है। वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गए जेसीबी चालक भगवती निषाद ने पूछताछ में बताया कि उसे यह मशीन सोमनी के चीनू महाराज ने भेजी थी।

फायरिंग के आरोपियों की तलाश जारी

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि घटना को लेकर थाना बसंतपुर में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फायरिंग के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भेजी गई हैं। फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और राजनांदगांव विधानसभा के प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खनिज विभाग, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का निर्वाचन क्षेत्र और गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले में फायरिंग होना साफ दर्शाता है कि भाजपा के संरक्षण में माफिया बेलगाम हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और उड़ीसा जैसे भाजपा शासित राज्यों से माफिया छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गए हैं, जिससे अब चाकू और तलवार के बाद सीधे फायरिंग होने लगी है।

देवांगन ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोहड़ की घटना में उपयोग किए गए वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य है, जो सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है।

Exit mobile version