राज्यपाल अनुसूईया उईके से चीफ सिकरेट्री ने की मुलाकात, सीएस आफिस में अधिकारियों से भी की मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन चार्ज संभालने के बाद आज मुख्य सचिव के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मंत्रालय महानदी भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में उन्होंने रायपुर कलेक्टर डॉ. भारतीदासन सहित मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की।

राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें नये दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव जैन ने राज्यपाल को पहला गिरमिटिया और भूतो न भविष्यति पुस्तकें एवं पुष्पगुच्छ भेंट की और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने भारत दर्शन और आमचो बस्तर नामक पुस्तकें एवं पुष्पगुच्छ भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव रोक्तिमा यादव एवं नियंत्रक हरबंश मिरी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version