दुर्ग। आज हिमालया होटल में बैठक आहूत कर राकेश शिंदे को प्रांताध्यक्ष संतोष गोलछा एवं प्रांतसंयोजक रतन यादव के द्वारा दुर्ग जिले का दायित्व देते हुए जिला सहमंत्री के पद पर कार्यभार सौंपा गया,एवं विश्वहिन्दू परिषद के आयाम के बारे में समझाते हुए सभी वर्गों को सक्रिय करने के दिशा निर्देश दिए गए,जिससे दुर्ग जिले में लाखों की संख्या में विहिप बजरंग दल,दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति का गठन किया जाय।
इस अवसर प्रांत अधिकारी, विभाग अधिकारी एवं जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। श्री शिंदे की नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।