नक्सल अभियान में तैनात सीआरपीएफ जवानों के हाथों में बागबाहरा की बहनों ने बांधी राखी

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। हर तीज त्यौहार पर अपनो और अपने घर परिवार से दूर रहकर नक्सल आतंक से लोहा जवान इसलिए लें रहें ताकि हम सुरक्षित रह सकें। जवान जब पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह हर मुश्किल परिस्थितियों से लड़ते हुए कर रहें हैं, तो ऐसे में हम तीज त्यौहार पर उन्हें अकेले कैसे छोड़ सकते हैं इसी भावना के साथ ठुहलू के सीआरपीएफ कैंप पहुंची बागबाहरा के पटेल परिवार की सुकेता पटेल, सोनाली पटेल, नैंसी पटेल ने सीआरपीएफ जवानों की आरती उतारकर, मिठाई खिलाकर उनके सुने कलाइयो में रक्क्षासूत्र बांध राखी का यह पावन पर्व मनाया। यह दृश्य देख वहां मौजूद सब की आंखे भर आई।

विदित हो कि प्रति वर्ष बागबाहरा से पटेल परिवार यहां रक्षाबंधन पर्व पर जवानों को राखी बांधने यहां पहुंचती हैं। इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF 65 बटालियन ठुहलु के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।