रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर ट्वीट किया है. रमन सिंह ने ट्विटर पर पूछा कि आखिर सच कौन बोल रहा है, सीएम या स्वास्थ्य मंत्री? सरकार की अनुभवहीनता और आत्ममुग्धता का विरोध तो अब उन्हीं के ही मंत्री कर रहे हैं. गांवों में सरकारी अनुदान पर निजी अस्पताल खोलने के फैसले पर सरकार ही एकमत नहीं है, तो फिर इससे स्वास्थ्य क्षेत्र का भला कैसे होगा?
बता दें कि सरकार ने 26 जून को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए. सरकार ने कहा था कि ग्रामीण इलाकों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल बनाने के लिए निजी क्षेत्रों को राज्य सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा. सरकार ने उद्योग विभाग को 10 दिन में इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.
इस फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए अनुदान देने के बारे में सरकार के फैसले की कोई जानकारी नहीं है. मुझसे इस मसले पर कोई चर्चा नहीं की गई. मैं इसके सख्त खिलाफ हूं.