नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी राजा खरियार से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना इलाके में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अफसर खान राजा खरियार (उड़ीसा) निवासी है जो एक महीने पहले रायपुर में जादू हाथ की सफाई और करतब दिखता था।

ऐसे ही कारनामे करते करते आरोपी एक 15 वर्षीय नाबालिग से मुअलकात हो गई और आरोपी ने जबरन किशोरी से शारीरिक संबंध बना लिए। जिसके बाद आरोपी उड़ीसा चला गया। पीड़िता ने खमतराई थाने में आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 366, 376, पॉस्को एक्ट की धारा 4, 5 के तहत अपराध दर्ज किया था।

मुखबिरों से सूचना मिली और आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को उड़ीसा में नंबर एक्टिव दिखाया तत्काल खमतराई उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई गई और उड़ीसा राजा खरियार भेजा गया जहा से आरोपी अफसर खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस ने रायपुर लाया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।