राजधानी रायपुर में नाबालिग को घर पर अकेली देख मारपीट कर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. रायपुर में नाबालिग के साथ रेप हुआ है. घर पर अकेली पाकर नाबालिग के साथ मारपीट के बाद बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है. पीड़िता महज 15 साल की है. उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी. इस दौरान नाबालिग घर पर अकेली थी. उसेक अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी चंद्रशेखर चौधरी उसके घर पहुंच गया. उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार, मारपीट व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी मिली कि आरोपी मूलत: रांची का रहने वाला है व रायपुर में रोजी मजदूरी का काम करता है. पिछले 10 वर्षों से पीड़िता के घर पर ही रह रहा है. पीड़िता के माता-पिता अलग हो चुके हैं. आरोपी पीड़िता के ही गांव का है.

Exit mobile version