नाबालिग को शादी का झांसा देकर साल भर से करता रहा बलात्कार, गर्भवती हुई तो चला पता, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। मामला कोंगागांव का है, जहां फरसगांव पुलिस ने कार्यवाही की है। नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.11.2020 को प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी की नाबालिग युवती को ग्राम छोटे ठेमली थाना कोण्डागांव का रहने वाला सुनील सलाम बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर वर्ष 2020 के पूर्व से कई बार बलात्कार किया जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध धारा 366,376, 2 (ढ) भादवि 06 पाक्सों एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में आरोपी सुनील कुमार सलाम पिता रैनू सलाम उम्र 23 वर्ष साकिन छोटे ठेमली थाना फरसागंव जिला कोण्डागांव (छ0ग0) को उसके घर ग्राम छोटे ठेमली से पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

वैधानिक कार्यवाही करने के पष्चात आरोपी को धारा 366,376, (2) (ढ) भादवि 06 पाक्सों एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 18.11.2020 को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया। इस कार्य में निरीक्षक विनोद कुमार साहू सउनि0 रूकमणी मण्डावी, आरा0 534 भुवन प्रधान, सहा0आर0 2066 किरण नेताम शामिल रहे।

Exit mobile version