मैनपाट घूमाने के बहाने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर तीन किशोरियों से दुष्कर्म, दो अपचारी बालकों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पत्थलगांव । कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर तीन किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित किशोरियों की शिकायत पर पुलिस ने दो अपचारी बालकों के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित किशोरियों को उनके परिचित आरोपित युवक ने मैनपाट घुमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित किशोरियों के अनुसार आरोपितों ने उन्हें चार पहिया वाहन से पहले रायगढ़ जिले के कापू ले गए। यहां उन्होनें पीड़ितों को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया। दवा के असर से जब किशोरियां बेहोशी की हालत में चली गई तो आरोपितों ने मैनपाट के जंगल में दुष्कर्म किया। दवा का असर कम होने पर जब पीड़ितों को होश आया तो उन्हें अपने साथ हुई घटना अहसास हुआ और इसका विरोध किया। किशोरियों के तेवर से घबराएं आरोपितों ने किशोरियों को पत्थलगांव के बस स्टैंड में छोड़ दिया।

घटना से बदहवास एक किशोरी से सहायता के लिए मोबाइल से काल करके अपने एक परिचित युवक को बुलाया। आरोप है कि सहायता के लिए आरोपित ने पीड़ित किशोरी को एक लाज में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के काफी देर तक वापस ना आने पर उसकी साथी किशोरियों ने स्वजनों को फोन पर घटना की जानकारी देते हुए सहायता के लिए पत्थलगांव बुलाया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित किशोरियों के स्वजनों के आने पर लापता किशोरी की पतासाजी शुरू की गई। काफी प्रयास के बाद पीड़ित किशोरी और आरोपित एक लाज में मिले। इस पूरे मामले में तीनों पीड़ित किशोरी और उनके स्वजनों ने पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव पुलिस ने सुनिल कुमार और अभिषेक कुमार और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version