बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने दो साल पहले उस लड़की से दोस्ती की थी। फिर उसे शादी का वादा कर उससे दुष्कर्म करता रहा। अब कह रहा कि मेरे घरवाले तैयार नहीं हैं, हमारी शादी के लिए। मैंने दूसरी लड़की से सगाई कर ली है। ये जानने के बाद युवती ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में रहने वाला युवक दीपक कुमार वस्त्रकार प्राइवेट जॉब करता है। सकरी क्षेत्र में उसकी भाभी का मायका है। इसके चलते उसका यहां आना-जाना रहता था। दो साल पहले उसने अपनी भाभी की 27 वर्षीय बहन से दोस्ती की और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दीपक उसके साथ शादी करने का वादा कर उससे दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने युवती से मिलना जुलना बंद कर दिया। इधर, युवक ने दूसरी जगह शादी तय कर ली और 6 फरवरी को सगाई भी कर लिया।
गांव में दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला प्रधान आरक्षक संगीता नेताम ने बताया कि सोमवार को युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने आरोपी दीपक के गांव तिल्दा नेवरा में दबिश दी। जहां से उसे पकड़ लिया गया। फिर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती दोनों शादी करने के लिए राजी थे। लेकिन, युवक के परिजन रिश्तेदारी में एक ही जगह से दो बहू लाने के लिए तैयार नहीं हुए। युवक अपने परिजन से विरोध नहीं कर सका और युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। यही वजह है कि उन्होंने युवती और उनके परिजन को बताए बिना ही दीपक का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया।