पिथौरा। वन परिक्षेत्र अंतर्गत ढांक टोल प्लाजा के समीप एक दुर्लभ प्रजाति का जानवर दिखा जिसे डायल 112 आरक्षक 642 नीरज सावड़े व चालक 758 देवेन्द्र पटेल द्वारा राहगीर केसर भोई के सहयोग से पकड़े जाने एवं उसे वन विभाग के सुपुर्द करने के बाद इसकी पहचान इंडियन फ्लाई स्कुलर के रूप में की गई है, जिसे उड़न गिलहरी के रूप में जाना जाता है।
उप वनमण्डलाधिकारी यू.आर. बसन्त ने अनुसार उड़न गिलहरी को डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के सुपुर्द किये जाने के पश्चात इसे पंचनामा तैयार करने के बाद पास के जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसकी उम्र लगभग दो से ढाई वर्ष की है। उन्होंने बताया कि नाम उड़न गिलहरी जरूर है किंतु उसके पंख नहीं होते सामने और पीछे के पैरो को फैलाने से शरीर की चमड़ी फैल जाती है, तथा वह दौड़कर जब छलांग लगाता है,तब उड़ता हुआ प्रतीत होता है।