इस बार रिकार्ड शादियां : बाजार में तीन महीने तक जमकर खरीदारी का अनुमान, गाड़ियों की अभी से प्री-बुकिंग शुरू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के हालत सामान्य होने के बाद इस साल बाजार में जमकर खरीदारी होने का अनुमान है। शादियों का मुहूर्त इसी महीने की 14 तारीख से शुरू हो रहा है। इसकी वजह से सराफा, कपड़ा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, रियल एस्टेट आदि क्षेत्रों में अभी से ही खरीदारी का माहौल बन चुका है। राजधानी के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। राजधानी में सोने-चांदी की कीमतों में चमक बढ़ चुकी है। शो-रूम में गाड़ियों का उठाव शुरू हो चुका है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टरों में एलईडी, कूलर, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान की बिक्री हो रही है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल सबसे ज्यादा मुहूर्त के साथ ही कोरोना के आंकड़े नगण्य रहने की वजह से इसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर पड़ेगा, क्योंकि बीते दो वर्षों से शादियों के सीजन में भी बाजार में उम्मीदों के अनुरूप खरीदारी नहीं हो पाई थी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतें वर्तमान में प्रति 10 ग्राम 52,500 रुपये पर कायम है, वहीं चांदी प्रति किलो पक्की 67,500 रुपये पर बिक रही है।

सोने-चांदी में लगातार उछाल की स्थिति के बाद शहर के सदर बाजार, जीई रोड सहित अन्य शो-रूम में खरीदारी में तेजी देखी जा रही है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 11 मार्च को सोने की कीमतें 53,500 रुपये तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद कीमतों में कुछ कमी दर्ज की गई, लेकिन सोने की कीमतें अभी भी 52 हजार के पार बनी हुई है। बीआइएस की अनिवार्यता के बाद ज्यादातर शो-रूम में बीआइएस हॉल गहनों की बिक्री और मांग बढ़ी है।

सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

बाजार के हालातों पर गौर करें तो इस साल सोने-चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा रिटर्न देखा गया है। जनवरी-2022 की शुरुआत में सोने की कीमतें 50,200 से 50,300 रुपये और चांदी की कीमतें 65,500 रुपये के आसपास थी। 15 फरवरी के आते-आते सोना प्रति 10 ग्राम 51,100 रुपये पर पहुंच गया। मार्च महीने में कीमतें 52 हजार के पार हो गईं। इसके बाद से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के हालातों की वजह से कीमतों में फिर तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता की वजह से अभी कीमतों में बड़े फेरबदल की संभावना कम जताई जा रही है।

वाहनों में एक से डेढ़ महीने तक का इंतजार

रायपुुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि शादियों के सीजन के मद्देनजर गाड़ियों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनियों से गाड़ियों की आपूर्ति में अभी भी लेटलतीफी देखी जा रही है। इसलिए पसंदीदा माडल के लिए ग्राहकों को अभी भी एक से डेढ़ महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। सेमी कंडक्टर की समस्या अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसकी वजह से ज्यादा फीचर्स वाले वाहनों में ग्राहकों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है।

Exit mobile version