रायपुर। भाठागांव में हाल ही में शिफ्ट हुए बस स्टैंड में बस वालों से अवैध वसूली का मामला तब तूल पकड़ा जब रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन पर उतरे। बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि अभी बस स्टैंड को शिफ्ट हुए गिनती के दिन ही हुए हैं और यहां बस वालों से अवैध वसूली भी शुरू कर दिया गया हैं। पंडरी बस स्टैंड में जो पुरानी पर्ची चलती थी जो लोग बस वालों से पैसा वसूल रहे थे उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनवर अली को ठेका मिल गया है। हालांकि जब महापौर से बात की गई तो उनका कहना था अभी किसी प्रकार का ठेका नहीं हुआ है।
दूकान नहीं लगाने की दी जा रही है धमकी
रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनवर अली नामक व्यक्ति यहां छोटे ठेले वालों को धमकी देते फिर रहा है कि वह उन्हें दुकानें लगाने नहीं दूंगा, वह होता कोन है यह सब बोलने वाला । श्री वर्मा का आरोप है कि अनवर अली खुद यहां बस स्टैंड पर अवैध दुकानें लगवा रहा है बस वालों से अवैध रूप से पैसा वसूल रहा है ,आज जब हमने इस अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाया तब कहीं जाकर ए अवैध वसूली बाज यहां से भाग खड़े हुए।
नगर निगम प्रशासन कहा है?
रायपुर नगर निगम उठ नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि नया बस स्टैंड पुराने ढर्रे पर ही संचालित हो रहा है यहां पर नगर निगम का किसी प्रकार का दबाव नजर नहीं आ रहा हैं, यहां अवैध दुकानें लग रही हैं अवैध वसूली बाज वसूली कर रहे हैं और नगर निगम खामोश हैं, पुलिस प्रशासन भी कुछ कर नहीं पा रही है।
स्थानीय को मिले प्राथमिकता
उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगों को खासतौर पर बेरोजगार नौजवान भाइयों को रोजगार के लिए यहां पर प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। आज अगर उन्हें प्राथमिकता नहीं थी जाएगी तो आखिर बेरोजगार नौजवान क्या करेगें?