
गरियाबंद । जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए विशेष कमार आवासीय विद्यालय चलाया जा रहा है जिसका सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बद्रीश कुमार सुखदेवे के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों की पढ़ाई लिखाई रहन-सहन रखरखाव भोजन नाश्ता खेलकूद आदि बातों पर बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई पर विशेष रूप से जोर देने तथा प्रत्येक बच्चों से प्रश्न पूछ कर गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

अच्छी गुणवत्ता वाले बच्चे को क्लास के कैप्टन बनाकर सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति रुझान लाने को कहा बालक वर्ग से कैप्टन तुषार कुमार तथा बालिका वर्ग के कैप्टन कुमारी प्रेमीन को रखने के लिए कहा साथ ही कमार आवासीय विद्यालय में कार्यरत अधीक्षक तथा चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को भी साफ-सफाई व भोजन व्यवस्था छोटे बच्चों का देखभाल अच्छे से करने वालों सभी बच्चों की कपड़ा धुलाई आयरन कर यूनिफॉर्म तैयारी का निर्देश दिया गया।