रेस्टोरेंट में फ्री थाली का आफर देकर ग्राहक के खाते से उड़ाए 12 हजार रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में आनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार इस तरह के केस सामने आ रहे हैं. अब तो आनलाइन ठगी करने वालों ने अपना तरीका बदल लिया है. नए-नए ट्रिक्स अपनाकर पढ़े लोगों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं. अभी ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. कोरोना के चलते घरों में बैठे लोगों को रेस्टोरेंट में फ्री थाली का आॅफर देकर एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लिया.

दरअसल, सोशल मीडिया में रायपुर के एक नामी रेस्टोरेंट के नाम पर एक थाली के आॅडर पर दो थाली का विज्ञापन दिया गया था. ग्राहक के कॉल करने पर ठग ने पहले आॅनलाइन पेमेंट करने को कहा. जैसे ही उसने आॅनलाइन पेमेंट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 12 हजार रुपए पार हो गए. युवक ने ठगी की शिकायत मौदहापारा थाने में की है. पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

राजधानी के नयापारा इलाके में रहने वाले फारुख अहमद ने पुलिस को बताया कि फेसबुक में मंजू ममता रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखा. जिसमें आॅफर दिया गया था कि एक थाली भोजन का आॅर्डर करने पर दो थाली भोजन फ्री दिया जाएगा. जिस पर आॅनलाइन आॅर्डर कर इसका भुगतान फोन पे के माध्यम से किया. इसके बाद बिना ओटीपी बताए फारुख और उसकी बेटी के खाते से 12 हजार 291 रुपए पार हो गया. फिलहाल अहमद की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.