औद्योगिक प्रयोजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग पर प्रतिबंध

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने औद्योगिक प्रयोजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग पर 22 अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है.

बता दें कि इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए 22 अप्रैल तक ऑक्सीजन की औद्योगिक आपूर्ति को रोककर मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित किए जाने का आदेश जारी किया गया था, जिसमें अब आगे बढ़ोतरी की गई है. जाहिर है कि कोरोना की स्थिति में सुधार होने की बजाए ओर बिगड़ती जी रही है, ऐसी स्थिति में सरकार ने जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल रहे इसके लिए यह कदम उठाया है.

Exit mobile version