CA फाइनल के नतीजे: रायपुर के भ्रमर जैन ने मारी बाजी, देशभर में किया टॉप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। चार्टड एकाउंट फाइनल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, इस परीक्षा में रायपुर के भ्रमर जैन ने देशभर में टॉप किया है, ICAI ने इसके परिणाम जारी कर दिए हैं। रायपुर के भ्रमर जैन 76.38% के साथ देश में पहले स्थान पर रहे । इस उपलब्धि से उन्होंने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। भ्रमर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,भैया-भाभी और टीचर्स को को देते हैं. भ्रमर ने बताया कि फैमिली सपोर्ट की वजह से ही उन्होने ये मुकाम हासिल किया है. भ्रमर के पिता महावीर प्रसाद जैन, भाई प्रखर जैन और भाभी श्वेता जैन भी सीए हैं, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिला .

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीए फाइनल परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भ्रमर जैन को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि अपनी इस उपलब्धि से भ्रमर जैन ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है.

भ्रमर जैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सोचा नहीं था कि देशभर में पहला स्थान प्राप्त होगा. जब दिल्ली में था तो लोगों से कहता था कि रायपुर छत्तीसगढ़ से हूं, तो लोग कंफ्यूज हो जाते थे कि रायपुर झारखंड वाला कि छत्तीसगढ़ वाला. इस अचीवमेंट के बाद रायपुर का नाम पूरे देश में रोशन होगा. इस बात का मुझे बहुत गर्व है मैंने अपनी पढ़ाई की शुरूआत रायपुर से की.

इससे पहले आईपीसीसी के नतीजों में भी भ्रमर की ऑल इंडिया रैंकिंग आठवीं पोजीशन पर थी. जिसके बाद सीए फाइनल के एग्जाम में भी भ्रमर को उम्मीद थी कि ऑल इंडिया रैंक में बेहतर रैंकिंग रहेगी. लेकिन पहले स्थान के बारे में नहीं सोचा था. सीए फाइनल में भ्रमर को 800 में से 611 अंक मिले हैं और 76.38% के साथ देश में टॉप किया है.

 

Exit mobile version