KYC अपडेट के नाम पर रिटायर्ड इंजीनियर से 20 लाख रुपए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठग ने रिटायर्ड इंजीनियर की जीवन भर की पूंजी ही बैंक खाता से उड़ा ली। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है जहां महावीर अपार्टमेंट निवासी 73 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर पारसनाथ पाठक अब तक कि सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए है। घटना गुरुवार की है जब उन्हें अज्ञात कॉल धारक ने कॉल कर बैंक खाता में KYC अपडेट करवाने की बात कहते हुए झांसे में लिया जिसके बाद पारसनाथ ने टाटीबंध स्थित अपने SBI बैंक के खातों की जानकारी ठग से साझा की। इसके तुरंत बाद ही पारसनाथ के तीनों बैंक खाता से किस्तों में उनके जीवन भर की ज़मा पूंजी कुल 20 लाख रुपए उड़ा लिए गए।

इस घटना की लिखित शिकायत पारसनाथ के पुत्र पुलकित पाठक ने आमानाका थाना में दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने 2 अज्ञात मोबाइल नम्बर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर सायबर सेल को मामले की जांच के लिए जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रांसक्शन कुल 50 से 60 किस्तों में हुए है और इसमें इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल किया गया है। रायपुर साइबर सेल आरोपियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।