रिटायर्ड IAS राउत बने रेडक्रॉस सोसाइटी के सीईओ सह महासचिव, पहली बार किया गया पद का गठन…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव के तौर पर छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत को नियुक्त किया गया है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के सचिव अमृत खलखो ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

बता दें कि राज्यपाल रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं. राउत उनके अधीन सोसाइटी की गतिविधियों का संचालन करेंगे. पहली बार सोसायटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव पद का गठित किया गया है. इसमें राउत के अधीन सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव काम करेंगे.

सेवानिवृत्त आईएएस एमके राउत रायपुर व बिलासपुर के कलेक्टर के अलावा कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव रह चुके हैं. वे अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. पिछले साल नवंबर महीने में मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल पूरा किया था. इसके बाद अब उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Exit mobile version