रीतिका की सफलता से नायर समाज हर्षित, बारहवीं में हासिल किया 86.6 प्रतिशत अंक

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं की परीक्षा में रायपुर के आदर्श विद्यालय की होनहार छात्रा कुमारी रीतिका नायर ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 86.6 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल ही नहीं नायर समाज को भी गौरांवित किया तथा स्कूल में टॉप दस में अपनी जगह बनायी। रीतिका प्रारंभ से ही होनहार छात्रा रहीं है।

भविष्यमें वे पी.एस.सी. करना चाहती हैं जिसकी प्रेरणा उन्हें उनसके पिता उन्नीकृष्णन नायर से मिली जो कि आदर्श विद्यालय देवेन्द्रनगर में उप प्राचार्य के पद पर हैं एवं उनकी माता आदर्श विद्यालय मोवा में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। रीतिका अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने परिवार एवं समाज का नाम गौरांवित करें। हम उनके उज्जव भविष्य की कामना करते हैं।

Exit mobile version