बिलासपुर। जिले के मस्तूरी में तेज रफ्तार एक्टिवा और बाइक में आज जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एक्टिवा सवार पुरुष और महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी जयरामनगर मार्ग के शिव पेट्रोल पंप के पास एक्टिवा और मोटर साइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई,
जिसमें एक्टिवा सवार दिग्विजय गढ़ेवाल पिता मनहर और निरादेवी गढ़ेवाल पति शत्रुहन जो जांजगीर जिले के नवागांव से अपने रिश्तेदार के यहां पचपेड़ी जा रहे थे, तभी मस्तूरी क्षेत्र के देवगांव की ओर से आ रहे बाइक सवार संतकुमार खांडेकर ने सामने से ठोकर मार दिया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दी. इस सूचना के बाद तत्काल डायल 112 ने लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.