रायपुर के रिंग रोड पर सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के हीरापुर इलाके में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हीरापुर रिंग रोड दो में सोमवार रात लगभग आठ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित लोगों ने हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन करते रहे। वहीं शव उठाने पहुंची पुलिस को उठाने नहीं दे रहे थे। आमानाका पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में हीरापुर निवासी रवि सिंग की मौत हुई है। युवक बंगाली ढाबा के पास रोड क्रास कर रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकरी मिलने के बाद आस-पास के रहवासी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हादसे के बाद आस-पास के लोगों को हुजूम लग गया। भिलाई, बिलासपुर और अन्य रास्तों की ओर घंटों जाम ल गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था शुरू कराई तो उसके बाद सड़क में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_327338hshmkYCVg5KNLqu2PDvhQlG9jh2LE6P7564206

Exit mobile version