जशपुर में ऐल्यूमिनियम से भरी दो ट्रकों को हथियार बंद लुटेरों ने लूटा

Chhattisgarh Crimes
जशपुर। उत्तर छत्तीसगढ के जशपुर में हथियारबंद लुटेरों ने एल्यूमिनियम से भरी दो ट्रकों को लूट लिया है। वारदात देर रात करीब एक बजे की बताई गई है। ट्रकों में लाखों का एल्यूमिनियम लदा था। लुटेरों ने चालकों को कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम दिया है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार ट्रकें उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रही थीं। जशपुर जिÞले के दोकड़ा चौकी के कसजोरा नाले के पास हथियारबंद समूह ने चालकों को कब्जे में लिया और हाथ पाँव बाँध कर उन्हे जंगल में छोड़ दिया, और ट्रकों को लेकर रवाना हो गए।

सुबह जबकि ड्रायवर किसी तरह थाने पहुँचे तब मामले की जानकारी पुलिस को मिली। ट्रकों की लूट के इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है।
रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने कहा की लूट की जानकारी आई है, टीमें लगातार पतासाजी में लगी हैं। पुलिस हर बिंदू से जाँच कर रही है।