बागबाहरा के कैथोलिक चर्च में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा, 2 अंतर्राज्यीय लूटेरे गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस के द्वारा कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलाशा किया है।आरोपियों के पास से 01 नग देशी कट्टा, लूटी गई रकम 50000 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कुटी जप्त किया गया । आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मेरठ व बागपत से गिरफ्तार,आरोपी पूर्व मेें भी दे चूके है इस तरह के घटना को अंजाम दे चुके थे।आरोपियों के खिलाफ थाना में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 342, 397, 450 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

18 जून को कैथोलिक चर्च बागबाहरा के फादर वर्गिस टेक्केकूट ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनाक को सुबह चर्च में प्रार्थना खत्म होने के बाद अपने कमरे में चला गया, कमरे की बाहर का दरवाजा खुला था मैं न्यूज पेपर पढ रहा था। मुझे झपकी लगा तब मैं बैठे बैठे सो गया। करीबन 11. 30 बजे मेरा नींद खुला तब देखा मेरे सामने एक व्यक्ति खडा था और बोल रहा था प्रार्थना करवाना है।

उसी समय दो व्यक्ति और अन्दर आ गये जिसमें से एक व्यक्ति अपने मुंह में काला कपडा बांधे थे तब मैं तीनों को बोला चर्च में जाकर प्रार्थना करेगें तब उन सभी ने बोला यही खाट में बैठ कर प्रार्थना करो उसी समय एक व्यक्ति अपने जेब से पिस्टल निकाला और मेरे माथा में टिका दिया, दो व्यक्ति कमरे में रखे आलमारी को खोले और लाकर में रखे करीबन 125000 रूपये को निकाले और आलमारी में रखे बैग में डाला। उसके बाद आरोपियों ने टेप से दोनों हाथ को बांध दिये और स्कार्फ से मेरे दोनों पैर को बांध दिये और मुझे खाट में बिठा दिये और नगदी रकम व 02 नग मोबाईल को लूट कर ले गये।

पुलिस टीम का किया गया गठन

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करने निर्देशित किया गया। जिस पर क्षेत्रों में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई तो घटना दिनांक को आरोपी का कोई पता नही चला। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल टीम को आरोपी की पता तलाश करने के लिए टीमों का गठन किया।

मुखबीर से मिली सूचना

इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा का रहने वाला जो कैथोलिक चर्च बागबाहरा के फादर द्वारा बताए हुलियें के अनुसार संदिग्ध लग रहा है और भारी मात्रा में पैसा रखा है, सूचना पर संदेही वकील अहमद को पता तलाश कर रही थी जो मुखबीर से सूचना मिला कि वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा को छोडकर अपने गांव बागपत उत्तर प्रदेश चला गया है।

टीम के द्वारा वकील अहमद को ग्राम पांची जिला बागपत उत्तर प्रदेश में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिस पर संदेही ने अपना नाम (01) वकील अहमद पिता सईद अहमद (28) ग्राम पांची पोस्ट ढिलौली थाना चांदीनगर जिला बागपत, उत्तर प्रदेश हाॅल खरियार रोड ओडिसा में अपने परिचित शादाब खान के ठेकेदारी काम में मुंशी का काम करता है। जिसें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि मेरे द्वारा एवं मेरे दो अन्य साथी आबिद व वाजिद उर्फ आबिद के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वकील अहमद के बताये अनुसार उसके साथी आरोपी (02) मोहम्मद आबिद पिता मुजफ्फर अली (27) ग्राम पांची पो.आ. ढिकौली थाना चांदीनगर जिला बागपत, उत्तर प्रदेश (03) वाजिद उर्फ आबिद मेरठ दिल्ली को पुलिस टीम के द्वारा तलाश किया गया जो घर पर नही मिला फरार होना पाया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा मंजूलता बाज के निर्देशन में,थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,तिलक ठाकुर, प्रकाश नंद , राजेश मिश्रा, मिनेश ध्रुव ,रवि यादव, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, संतोष सावरा, चम्पलेश ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, डेविड चन्द्राकर, युवराज ठाकुर द्वारा की गई।

Exit mobile version