कोरबा. मोटापा से कई गंभीर बीमारियों का जन्म होता है. मोटापा को बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नुकसानदायक माना जाता है. यही वजह है कि मोटापा को अक्सर कम करने की सलाह दी जाती है.
कोरबा जिले में पुलिसकर्मी से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. यहाँ मानिकपुर पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस अफसर ने 6 माह की कड़ी मेहनत से मोटापा को मात देकर बड़ा उदाहरण पेश किया है. थाने में पदस्थ एएसआई ने 6 माह की कड़ी मेहनत और डाइट की बदौलत रिकार्डतोड़ करीब 48 किलो वेट कम करने में सफलता पाई है.
एएसआई के पूर्व और अब देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया है. 48 किलो वजन कम कर पुलिसकर्मी ने एक मिसाल पेश कर दी है. आमतौर पर कई पुलिसकर्मी और विभागीय अफसरों में मोटापा देखा जा सकता है. लेकिन एएसआई विभव तिवारी की शारीरिक फिटनेस के प्रति अपार लगन और मेहनत का परिणाम देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया है.
पुलिस जवान को ऐसे मिली प्रेरणा
एएसआई विभव तिवारी लंबे समय से ट्रैफिक विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे. सड़क पर घंटो तैनात रहकर वाहन जांच और चालान कार्रवाई कर लोगो को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करना ही इनका मुख्य काम था. लेकिन भारी भरकम शरीर हमेशा इनके काम के आड़े आ जाता. करीब 150 किलो वजन के इंसान के लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल होता है. ऐसे में चोर के पीछे भागना विभव तिवारी के लिए चुनौती बन गयी थी. इस चुनौती को स्वीकार कर विभव तिवारी ने शारीरिक फिटनेस की महत्ता को समझा. इसके साथ ही विभव ने रेंज के आईजी रतनलाल डांगी से प्रेरित होकर अपने आप को फिट करने का संकल्प लिया.
विभव तिवारी ने 6 माह पूर्व वजन कम करने के लिए मेहनत की शुरूवात की. सुबह और शाम को कई किलोमोटर पैदल चलने की आदत बनाई. इसके साथ ही खान-पान को नियंत्रित किया, नतीजतन 6 माह में उन्होंने करीब 48 किलो वजन कम कर लिया. विभव तिवारी बताते है कि वे आईजी रतन लाल डांगी से प्रेरित हुए. बता दें कि आईजी डांगी शुरू से ही फिटनेस को लेकर गंभीर रहे है. रोज सुबह नियमित कसरत करना उनकी दिनचर्या में शामिल है.
आईजी ने किया एएसआई को सम्मानित
आईजी रतन डांगी का एक्सरसाइज करते वीडियो भी वायरल हुआ है. अपने सीनियर अधिकारी से प्रेरणा लेकर विभव तिवारी ने भी खूब मेहनत की और अपना वजन कम कर अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए. एएसआई विभव तिवारी के अथक प्रयास और कड़े परिश्रम को आईजी ने भी सराहा. आईजी रतनलाल डांगी ने जिले में प्रवास के दौरान कोरबा प्रेस क्लब में एएसआई विभव तिवारी का सम्मान किया.