आरपीएफ की टीम ने 18 टिकटों के साथ एक टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आरपीएफ की टीम ने 18 टिकटों के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 25 हजार रुपए की कीमत का लैपटॉप और अन्य सामान भी जब्त किया गया है.

रायपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिवाकर मिश्रा और उनकी टीम उप निरीक्षक डी.भारदिया, प्र. आरक्षक अभिषेक कुमार तथा प्रधान आरक्षक एमएस पटेल ने Smart Kgn चॉइस सेंटर में रेलवे का टिकट बनाने वाले के विरुद्ध छापेमारी की गई.

वहां से दुकान के संचालक मोहम्मद रशीद, पिता मोहम्मद हबीब, जिला अस्पताल के सामने कालीबाड़ी रायपुर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 18 नग पास्ट ई-टिकट जब्त किया है.

आरोपी के पास से एक लैपटॉप तथा एक नग मोबाइल की जप्ती की गई. उनके द्वारा दो पर्सनल आईडी 1. Ababra 2.Ab0rashid से टिकट बनाना स्वीकार किया गया. जप्त की गई टिकट की कीमत 9411 रुपए एवं लैपटॉप तथा मोबाइल की कीमत करीबन 25000 रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत प्रकरण क्रमांक 106/2001 दर्ज किया गया है.

Exit mobile version