आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कौशल्या माता मंदिर में किए दर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आरएसएस के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने चंदखुरी स्थित प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर में दर्शन किया। उनके साथ संघ के प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना और महानगर संघ चालक ओम बिड़ला के अलावा स्वयंसेवक मौजूद थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर संघ चालक को कौशल्या मंदिर में दर्शन करने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद सोमवार शाम को कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अधिकृत रूप से जैनम मानस भवन में जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा था।

इसके बाद सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के साथ अन्य प्रमुख पदाधिकारी दर्शन करने पहुंचे हैं।

Exit mobile version